जिला जज ने बैंक अधिकारियों संग की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

जिला जज ने बैंक अधिकारियों संग की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री ट्रायल केस चिन्हित कर निस्तारण के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनमोल पाल ने मंगलवार को सभी बैंक अधिकारियों के साथ आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक द्वारा निस्तारित कुल प्री-ट्रायल-1113 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की। साथ ही अपेक्षा किया कि अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा बैंक के प्री ट्रायल केस चिन्हित कर निस्तारित करें। यह कोशिश होनी चाहिए कि इस बार पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतों से

बैंक अधिकारियों की बैठक लेते जिला जज अनमोल पाल।

ज्यादा वाद निस्तारित करें। इसके अलावा अपर जिला जज/सचिव ने बैठक में उपस्थित समस्त बैंक अधिकारियो को निर्देशित किया कि नोटिसों को शीघ्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें। ताकि नोटिसों का तामिला पक्षकारों को ससमय कराया जा सके और ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को मिल सके। बैठक में अनिल कुमार-6 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अजय सिंह प्रथम अपर जिला जज/सचिव, अर्चना अग्निहोत्री एएसडीएम, गोपाल कृष्ण प्रबन्धक लीड बैंक बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बडौदा ग्रामीण बैंक, बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक आदि बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages