दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, जीता इनाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, जीता इनाम

ग्राम पंचायत मुसीवा में आयोजित किया गया विराट दंगल

बांदा, के एस दुबे । कमासिन क्षेत्र की मुसीवा ग्राम पंचायत में बुधवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया। बजरंग इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित दंगल में मुख्य अतिथि विधायक विशंभर यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। महिला पहलवानों ने भी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में आए हुए पहलवानों ने मौजूद दर्शकों को अपनी कला प्रदर्शन से तालियां बजाने पर विवश कर दिया। दिल्ली के अरविंद पहलवान ने राजेश टेवा को चारों खाने चित्त कर दिया राजेश मरका और राजेश टेवा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं दंगल की सबसे

दंगल में जोरआजमाइश करते पहलवान।

रोमांचक कुश्ती विवेक आगरा और राजू मऊ टिटिहरा के मध्य हुई, जिसमें राजू मऊ टिटिहरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। दंगल में लगभग एक दर्जन से अधिक कुश्तियां हुईं जिनका लुत्फ मौजूद दर्शकों ने उठाया। वहीं महिला पहलवानों में दिव्या गोरखपुर और पूनम इटावा के बीच जबरदस्त काटे की कुश्ती में अंततः पूनम इटावा ने दिव्या गोरखपुर को पटखनी दी। इस मौके पर सोनू यादव, जाकिर हुसैन, बच्छराज वर्मा, धीरबल वर्मा, कुलदीप वर्मा अरविंद कुमार, उदयनारायण सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages