बदौसा, के एस दुबे । कस्बे पर भव्य कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ व चारोंधाम की पूजा का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कथा वेदव्यास आचार्य आदित्य पांडे महाराज के सानिध्य कथा श्रोता कलावती
![]() |
| कथा बखान करते कथावाचक आदित्य पांडेय |
शिवहरे पत्नी स्वर्गीय महेश्वरी प्रसाद नई बाजार हड़हा रोड पर श्रीमद् भागवत कथा व सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन कलश यात्रा निकाल कर कथा का शुभारंभ संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment