संगम से चित्रकूट तक गूंजे जयघोष
कल्पवासियों के लिए माघी पूर्णिमा का है विशेष महत्व
मंदाकिनी में लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी
लखनऊ के वॉर रूम से 2500 कैमरों से हो रही निगरानी
चि़त्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर माघी पूर्णिमा स्नान का महासंयोग आ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पौष पूर्णिमा से अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य स्नान कर चुके हैं और अब 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पडी
![]() |
| रामघाट मे उमडी श्रद्वालुओं की भीड |
है। इस दिन स्नान, दान और पूजन का विशेष महत्व होता है, विशेषकर संगम क्षेत्र में कल्पवास कर रहे संतों व श्रद्धालुओं के लिए यह तिथि अत्यंत पवित्र मानी जाती है। चित्रकूट के रामघाट पर मंदाकिनी नदी में लाखों श्रद्धालु
![]() |
| रामघाट के दौरे पर अधिकारीगण |
आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। रात दो बजे से ही स्नान व पूजन-अर्चन का क्रम प्रारंभ हो गया है। घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं व सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कामतानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन
![]() |
| स्टेशन के बाहर खडे यात्री |
के बाद श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं। डीआईजीए डीएम, एसपी स्वयं घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। अब तक लगभग 10 लाख श्रद्धालु मंदाकिनी में स्नान कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
![]() |
| शहर में लगा भीषण जाम |
वहीं ंचित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे श्रद्धालु सड़क पर रहने को विवश हो गए हैं। पुलिस और रेलवे कर्मियों द्वारा विश्राम गृह तक भी जाने की अनुमति न मिलने के कारण श्रद्धालुओं में असंतोष देखा गया।





No comments:
Post a Comment