आंगनबड़ी केंद्रों के संचालन में कमी मिली तो होगी कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

आंगनबड़ी केंद्रों के संचालन में कमी मिली तो होगी कार्रवाई

आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें सीडीपीओ

बांदा, के एस दुबे । जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा ने सीडीपीओ और सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। व्यवस्थाओं को सुधारा जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और कार्यों में खामियां मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ बीएचएनडी दिवस को विधिवत रूप से संचालित करें। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा सैम बच्चों का चिन्नांकन किया जाए और उन्हें एनआरसी सेंटर में सुपोषित किए जानकके लिए भर्ती कराया जाए। वीएचएनडी दिवस में सभी गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों के टीकाकरण तथा उपस्थित बच्चों को चिन्हित करने के लिए उनके वजन, लंबाई के अनुसार आवश्यक चार्ट तैयार

जिला पोषण समिति बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा

करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने, आंगनबाड़ी केंद्र बिसंडी, पारा व अरमार में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों को समय से पोषाहार का वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण कराए जाने व प्रथम फेस में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों में कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम पंचायत निधि से शौचालय व टायल्स लगाए जाने, अन्य कार्य के कार्यों को कराए जाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। मातृ शिशु कल्याण व हॉट कुकड योजना की समीक्षा करते हुए रजिस्टर बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages