कानपुर, प्रदीप शर्मा - माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के दिनांक 20.1.2025 को दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री ने अपर प्रमुख सचिव को भुगतान कार्यवाही कराने को लेकर निर्देशित किया है। यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि उनके ज्ञापन को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश पर तत्काल शिक्षा निदेशक के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आदेश जारी
कर जनपदों में संचालित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के 6 माह से लंबित मानदेय भुगतान के संबंध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए है इससे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में शीघ्र वेतन की आशा जगी है।


No comments:
Post a Comment