कानपुर, प्रदीप शर्मा - राज्य कर विभाग द्वारा इस समय पंजीयन बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में खंड 18 कानपुर के सहायक आयुक्त राहुल कुमार द्वारा पंजीयन कैंप का आयोजन शुक्रवार को कुली बाज़ार (हार्डवेयर मार्केट) में किया गया । पंजीयन जागरूकता कैम्प में सहायक आयुक्त राहुल कुमार द्वारा व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के लाभ बताये गये। पंजीयन लेने पर व्यापारी को 10 लाख की दुर्घटना बीमा मिल जाती है साथ ही व्यापार सुगमता से चलता रहता है। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि बाज़ार में जीएसटी की सीमा के
अधिकतर व्यापारियों ने अपना पंजीकरण पहले से ही करा रखा है। अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर किसी व्यापारी को जीएसटी से संबंधित समस्या है तो वह तुरंत अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है ।इस दौरान हार्डवेयर मार्केट कुली बाज़ार के अध्यक्ष संत कुमार ,हार्डवेयर मार्केट के महामंत्री विवेक मिश्रा , तथा अन्य व्यापारी दिनेश गुप्ता ,सौरभ गुप्ता,तरुण ,वरुण ,नवीन तुलसानी आदि मौजूद रहे।संभाग के संयुक्त आयुक्त रमेश कुमार सिंह बेस के एवं मुख्यालय के निर्देशों पर पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment