एनीमिक महिलाओं की नियमित हो जांच और विशेष देखरेख : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 13, 2025

एनीमिक महिलाओं की नियमित हो जांच और विशेष देखरेख : डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति व नियमित टीकाकरण की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने जिला स्वास्थ्य समिति व नियमित टीकाकरण, जिला टास्क फोर्स की बैठक में बीएचएनडी दिवस का आयोजन निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार  करने और निरीक्षण कर आशा व एएनएम के कार्य को अवश्य चेक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दिवस में सभी गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से रक्त की जांच कराने और एनीमिक महिलाओं की विशेष देखरेख किए जाने की बात कही। उन्होंने आरसीएच पोर्टल पर दर्ज गर्भवती महिलाओं के अनुसार उनकी पीएचसी व सीएचसी ओपीडी में आवश्यक जांच की जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव होने में महिला मरीजों को एक दिन अस्पताल में रूकने के उपरान्त ही भुगतान की व्यवस्था करें। जननी सुरक्षा के भुगतान में मेडिकल काॅलेज में अवशेष भुगतान

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा

को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नवजात बच्चों को बर्थ डोज टीकाकरण शत्प्रतिशत रूप से किया जाए। उन्होंने आशाओं की भर्ती प्रक्रिया को एक माह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने आरबीएसके टीम द्वारा चिन्हित किये गये अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी सेन्टर में स्वस्थ्य करने हेतु भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवार नियोजन के कार्यों की समीक्षा करते हुए बडोखर खुर्द एवं तिन्दवारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने आरबीएसके टीमों के द्वारा विद्यालयों व आंनगबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से माइक्रोप्लान के अनुसार स्वास्थ्य जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन आशाओं व एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों में प्रगति ठीक नही पायी जा रही है, उनकी नियमित समीक्षा करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों को टीकाकरण के लिए ड्यू लिस्ट ठीक प्रकार से तैयार कर सभी बच्चों का
मौजूद अधिकारीगण।

टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कमासिन, महुआ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इस कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डिपथीरिया से बचाव के लिए 5 वर्ष आयु से अधिक के बच्चों को सभी टीके लगवाये जाने के निर्देश दिये। सभी पीएचसी एवं सीएचसी गर्भवती महिलाओं का एचआरपी रजिस्टर आवश्यक रूप से तैयार करने व मात्र शिशु के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट में कीडे से बचाव के लिए एलवेन्डाजाॅल की टेबलेट खिलाये जाने तथा ई संजीवनी पोर्टल पर आवश्यक स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचनायें फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को इन योजनाओं में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, डॉ. एसएन मिश्र, एसीएमओ डॉ. जयप्रकाश, डॉ. आरएन प्रसाद एवं सीएमएस डॉ. सुनीता सिंह, डब्लूएचओ की वर्षा, समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages