कार्यशाला आयोजित कर सफाई कर्मचारियों को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 10, 2025

कार्यशाला आयोजित कर सफाई कर्मचारियों को किया जागरूक

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत आयोजित हुई कार्यशाला

बांदा, के एस दुबे । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सफाई नायकों और सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। गीले और सूखे कचरे संबंधी होम-कंपोस्टिंग पर जोर दिया गया। नगर पालिका सभागर में डिपटी कलेक्टर व अधिशाषी अधिकारी रजत वर्मा के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में राज्य स्तर पर पूर्व में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अभिषेक खरे ने वार्डों में सफाई व्यवस्था देख

कार्यशाला में सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनर।

रहे सफाई नायकों, घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों के ड्राइवर व सहयोगी कर्मचारियों की केपिसिटी बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत तमाम जानकारियां दी गईं। प्रशिक्षण टीम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की टूलकिट में दिये गये निर्देशों से बिन्दुवार अवगत कराया। सर्वप्रथम वार्डो में सफाई व्यवस्था व घर-घर कचड़ा संग्रहण के साथ-साथ घरों से निकलने वाले गीले कचरे से होम-कम्पोस्टिंग पर विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला में सफाई विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages