दूसरे दिन सात मैंचों में दिखाया दमखम, कबड्डी का फाइनल मैच आज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 10, 2025

दूसरे दिन सात मैंचों में दिखाया दमखम, कबड्डी का फाइनल मैच आज

छत्रसाल बुदेला टाइगर्स, बांदा दबंग, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और आल्हा योद्धा के बीच होगा महामुकाबला

बांदा, के एस दुबे । शहर के राइफल क्लब ग्राउंड में आयाजित बुंदेलखंड कबड्डी लीग के दूसरे दिन सोमवार को पांच मैच खेले गए। पांच टीमों ने मैच जीतते हुए उत्साह का प्रदर्शन किया। मंगलवार को लीग का फाइनल मैच आयोजित होगा। फाइनल मैच में छत्रसाल बुदेला टाइगर्स, बांदा दबंग, बुंदेलखंड एक्सप्रेस और आल्हा योद्धा के बीच भिड़त होगी। बुंदेलखंड कबड्डी लीग में दूसरे दिन सोमवार को पहला मैच ऊदल लाइंस और छत्रसाल बुंदेला टाइगर के बीच खेला गया। इसमें छत्रसाल बुंदेला टइगर्स टीम ने 24 अंकों से जीत हासिल की। दूसरा मैच पन्ना डयमंड और महाराजा खेत सिंह फाइटर के मध्य खेला गया, इस मैच में महाराजा खेत सिंह फाइटर ने 18 अंकों से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला आल्हा योद्धा और बांदा दबंग टीम के बीच खेला गया, इसमें दोनो टीमों ने बराबर-बराबर अंक प्राप्त किए। चौथा मुकाबल बुंदेलखंड एक्सप्रेस और ऊदल लाइंस टीम के मध्य खेला गया, जिसमें

कबड्डी मैच में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने मात्र एक प्वाइंट से जीत दर्ज की। पांचवें मुकाबले में छत्रसाल बुंदेला टाइगर्स व मलखान राइडर्स के बीच हुआ। इसमें छत्रसाल बुंदेला टाइगर ने पांच अंकों से जीत हासिल की। छठवें मुकाबले में पन्ना डायमंड व आल्हा योद्धा टीम के बीच मैच हुआ, इसमें आल्हा योद्धा ने 10 अंकों से जीत दर्ज की। आखिरी मैच बांदा दबंग व महाराजा खेत सिंह फाइटर के बीच हुआ, इसमें बांदा दबंग टीम ने एक प्वाइंट से जीत दर्ज की। मंगलवार को पहले सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। दोपहर बाद फाइनल मैच होगा। सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम नमामि गंगे मदनमोहन वर्मा रहे। इस दौरान राजकुमार राज, चंद्रमौली भारद्वाज, बुंदेलखंड कबड्डी लीग के अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, सचिव कमल सिंह यादव, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, बाबा फरीद, कैप्टन मथिलेश पांडेय, मंगल प्रसाद, रमेश कुमार, कारण सिंह रमेश विश्वकर्मा, विकल्प शर्मा, शाहिद अन्ना, जुगनू भाई आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages