पैलानी, के एस दुबे । तहसील के खप्टिहा कलांं कस्बे के परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर बुधवार को चिल्ला तथा मदनपुर टीम के बीच उद्घाटन मैच की शुरुआत की गई। निर्धारित 12 ओवर के इस मैच में चिल्ला टीम के कप्तान महताब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। जवाब में उतरी मदनपुर की टीम ने निर्धारित 12
![]() |
| खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते तहसीलदार पैलानी विकास पांडेय। |
ओवर में 121 रन बनाकर 122 रन का लक्ष्य जीत के लिए रखा, जिसके जवाब में चिल्ला टीम 15 रन से मदनपुर टीम से पराजित हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब महरूफ को दिया गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पैलानी तहसीलदार विकास पांडे ने खिलाड़ियों का परिचय व फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर गौशाला संचालक अनिल शर्मा, भाजपा नेता नीरज सिंह, रमाकांत अवस्थी सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक सद्गुरु क्रिकेट ग्राउंड में मैच का आनंद लिया।


No comments:
Post a Comment