राजेश्वरी कान्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव
पैलानी, के एस दुबे । माघ पूर्णिमा के मौके पर 12 फरवरी बुधवार को राजेश्वरी कान्वेंट स्कूल पैलानी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती पूजन व माल्यार्पण के बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के संस्थापक व प्रधानाध्यापक जगदीप सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। इसके बाद नन्हे - मुन्ने बच्चों अनन्या गुप्ता, खुशी,जानकी, आरती, श्रद्धा, सचिन द्वारा आकर्षक नृत्य,
![]() |
| सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे। |
गीत, समूह गीत, नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। अंत में प्रबंधक लक्ष्मीकांत गुप्त ने बेहतर कार्यक्रम कराये जाने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। जिनकी कड़ी मेहनत से बच्चों ने सफल अभिनय किया। प्रधानाध्यापक ने इस कार्यक्रम में आए अभिभावकों, आगंतुकों फूल सिंह, रामराज कुशवाहा, प्रियंका सिंह, पप्पू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment