महादेव क्रिकेट टूर्नामेंटः शंकरगढ़ की धमाकेदार जीत, फाइनल में किया प्रवेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

महादेव क्रिकेट टूर्नामेंटः शंकरगढ़ की धमाकेदार जीत, फाइनल में किया प्रवेश

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत मऊ के कैलाश विहार शिव बाबा मंदिर के प्रांगण में हो रहे भव्य महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता में दिन बुधवार को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करके शंकरगढ़ की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो आए मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना की तरह से खेलना चाहिए। खेल से जीवन में अनुशासन और निरंतरता सीखना चाहिए। कभी भी जीवन में हार नहीं मानना चाहिए। क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओ के चलते ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं निकलती हैं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हाथ मिलाया। दिन बुधवार को खेले गए केपी कौशाम्बी बनाम शंकरगढ़ के बीच रोमांचक मुकाबले में केपी कौशाम्बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 134 रन बनाकर

 खिलाडियों को सम्मानित करते मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय

ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में शंकरगढ़ की टीम ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला खिलाड़ी अजय को दिया गया। केपी कौशाम्बी के शानदार युवा गेंदबाज मयंक मिश्रा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच को बांधे रखा लेकिन किसी भी गेंदबाज के द्वारा उन्हें साथ नहीं मिला जिस कारण केपी कौशाम्बी हार गईं। मयंक ने शानदार गेंदबाजी करके एक ओवर मेडन डालते हुए कुल चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान अंपायर की भूमिका में जीतू त्रिपाठी, सोनू गर्ग, अर्पित बाजपेई और अमोद त्रिपाठी रहे। कमेंट्री बॉक्स में रवि राय एवं शशांक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस दौरान सोनू खान, मोनू खान, अंकित त्यौंथा, शनि लंबरदार, पिच क्यूरेटर विक्की गर्ग सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages