चित्रकूट में कैंसर जागरूकता पखवाड़ाः छात्र-छात्राओं को मिला स्वास्थ्य का संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

चित्रकूट में कैंसर जागरूकता पखवाड़ाः छात्र-छात्राओं को मिला स्वास्थ्य का संदेश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के तत्वावधान में वात्सल्य लखनऊ व फोरम फॉर एडवांसिंग वूमेन एजेंडा (फावा) के सहयोग से कैंसर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस क्रम में सहज गर्ल्स इंटर कॉलेज कर्वी में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञों ने कैंसर के कारण, बचाव व उपचार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में विश्व स्तर पर चौथा सबसे आम कैंसर है। वर्ष 2022 में 6.6 लाख नए मामले और 3.5 लाख मौतें दर्ज की गईं, वहीं भारत में यह दूसरा सबसे प्रचलित कैंसर है, जिससे 1.27 लाख नए मामले सामने आए व लगभग 79,906 मौतें हुईं। इसी तरह, मुंह का कैंसर भारतीय पुरुषों में अत्यधिक प्रचलित है, जिसमें 2022 में विश्वभर में 1.20 लाख नए मामले दर्ज हुए, जिनमें से 83,400 मामले भारत से

 कैंसर जागरूकता पखवाडे में छा़त्र-छात्राएं

थे। प्रधानाचार्य शिव बाला सिंह ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि कैंसर अब एक आम बीमारी बनती जा रही है, लेकिन अगर प्रारंभिक अवस्था में इसका इलाज शुरू किया जाए तो इस पर विजय पाई जा सकती है। बताया कि स्वस्थ जीवनशैली, योग व नियमित स्वास्थ्य जांच कैंसर से बचाव के सबसे प्रभावी उपाय हैं। मुंह का कैंसर व स्तन कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने पर समय रहते इलाज से जान बचाई जा सकती है। मुंह से दुर्गंध आना, आवाज में बदलाव, मुंह का पूरा न खुलना, दर्द होना आदि कैंसर के सामान्य लक्षण हैं। कार्यक्रम में शिक्षिका सीमा सिंह, शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा। संस्थान की कार्यकर्ता शालिनी, कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं जागरूकता अभियान में शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages