बांदा, के एस दुबे । अतर्रा क्षेत्र के महोतरा गांव में आयोजित टूर्नामेंट में शुक्रवार को बबेरू और बल्लान टीम के बीच मैच हुआ। यह मैच बबेरू टीम ने जीत जबकि बल्लान टीम को हार का सामना करना पड़ा। चौरा बाबा क्रिकेट प्रीमियर लीग के तीसरे दिन बबेरू और बल्लान टीम के बीच मुकाबला हुआ। बबेरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लान टीम ने 8 विकेट खोकर 116 रन बनाएए जिसमें अनूप कुमार ने 24 और प्रत्येश ने 23 रन
![]() |
| खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि। |
जोड़े। टीम के गेंदबाज राहुलए ओपी यादव और पंकज ने एक.एक विकेट लिया।बबेरू की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाज अतुल ने 9 गेंदों में 27 रन और शुभम ने 24 रन बनाए। गेंदबाज अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। बबेरू के कप्तान राजू और बल्लान के कप्तान रिंकू रहे। टूर्नामेंट के सहयोगी अभय द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता 8 दिन चलेगीए जिसमें गिरवाए अर्जुनाहए अतर्राए बांदाए बदौसाए फतेहगंजए हथौड़ाए मौदहा सहित अन्य टीमों की भागीदारी होगी।


No comments:
Post a Comment