बबेरू ब्लाक सभागार में किया गया शिविर का आयोजन
बबेरू, के एस दुबे । ब्लाक सभागार में शुक्रवार को दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। ब्लाक सभागार मे दिव्याग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के चार ब्लाको मे बबेरू कमासिनए विसण्डाए के दिव्यांग जनो को 40 टाई साइकिल मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादवए ब्लाक प्रमुख रमाकान्त पटेल एदिव्यांग कल्याण विभाग
![]() |
| दिव्यांगों को हरी झंडी दिखाते अतिथि |
के अभिषेक चौधरी व बीडीओ गरिमा अग्रवाल द्वारा वितरण किया गया जिसमे क्षेत्र के आये दिव्यांगजनो ने ट्राई साइकिल पाकर खुशी जाहिर किया। इस दौरन दिव्याग कल्याण विभाग के अभिषेक चौधरी ने दिव्यांग जनो से कहा कोई समस्या हो मुझसे संपर्क कर जानकारियां ले सकते हैं और दिव्यांग को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को बताया और आप लोग अधिक से अधिक लाभ पा सकते हैं। इस दौरान आईएसबी अनिल श्रीवास्तव एएडीओ पंचायत राजेश पटेलए किशन कुमार कामता रामनारायण ए प्रेम कुमार अखिलेश पाल सहित मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment