Pages

Friday, March 28, 2025

5 चोरी की बाइक व ई-रिक्शा समेत आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्त से एक आरोपी फरार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में थाना कोतवाली कर्वी व चौकी शिवरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पथरौड़ी मोड़ शिवरामपुर में वाहन चेकिंग में चोरी की मोटरसाइकिलों व ई-रिक्शा के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 ई-रिक्शा बरामद की है। बताया कि 27 मार्च को पुलिस चेकिंग में एक बिना नंबर प्लेट वाली अपाचे बाइक रोकी गई। जब पुलिस ने ई-चालान ऐप से इसकी जांच की तो पता चला कि यह वाहन कौशांबी जिले से चोरी हुआ था। पूछताछ में आरोपी लियाकत ने बताया कि उसने अपने साथी फहीम के साथ मिलकर यह बाइक होली की रात चोरी की थी। साथ

सामान समेत पुलिस गिरफ्त में आरोपी

ही, उसने अन्य चार मोटरसाइकिलें और एक ई-रिक्शा भी चोरी करने की बात कबूल की। जब पुलिस आरोपी को लेकर चोरी के वाहनों के ठिकाने पर पहुंची, तो फहीम अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकला। गिरफ्तार किए गए आरोपी लियाकत पुत्र बरकत अली का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ चित्रकूट, कौशांबी व बांदा जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी फहीम की तलाश जारी है। गिरफ्तारी टीम में थाना कोतवाली कर्वी से दारोगा गौरव तिवारी, कैलाश नाथ यादव, सिपाही सचिन, चौकी शिवरामपुर से चौकी प्रभारी शनि कुमार चतुर्वेदी, सिपाही विपिन कुमार, दीप प्रताप सिंह व विवेक शामिल थे।


No comments:

Post a Comment