नरैनी, के एस दुबे । संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें 46 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर दो मामलों का निस्तारण किया गया। तहसील के नीलकण्ठ सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस चित्रकूटधाम मंडलायक्त ने फरियादियो की समस्याएं सुनीं। कुल 46 प्रार्थनापत्र
![]() |
नरैनी तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनते मंडलायुक्त। |
प्राप्त हुए, इनमें राजस्व- 13, पुलिस के 7, विद्युतके 5, विकास विभाग के सात, खाद्य एवं रसद विभाग के 6 व अन्य 8 मामले रहे। मौके पर दो मामलों का निस्तारण किया गया निस्तारण किए गए मामलों में एक राजस्व व विकास का है। इस संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश, तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार आशीष शुक्ला, हेमंत पटेल, यशपाल यादव समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment