चौरासी कोसी परिक्रमा के पड़ाव पर नगरवासियों ने किया स्वागत
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम की चौरासी कोसी वृहद परिक्रमा के पहले पड़ाव में सैकड़ो साधु संतों के साथ ओरन पहुंचने पर नगरवासियों ने यात्रा में शामिल साधु संतो पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।परिक्रमा के आयोजक महामंडलेश्वर श्री प्रेमदास जी महाराज खेड़ापति आश्रम सामोद चोमू जयपुर राजस्थान एवं महंत श्री गोविंद दास महाराज भगवत आराधना आश्रम मैंथली गली जानकीकुंड के सानिध्य में सैकड़ो साधु संतों का जत्था राम नाम संकीर्तन करते हुए चौरासी कोसी बृहद परिक्रमा पावन चित्रकूटधाम के रामघाट से मत्यगजेंद्र नाथ की पूजा तथा जानकी चरण चिन्ह के दर्शन कर कल अमावस्या गुरुवार दो बजे शुरू हुई। पहले पड़ाव में बृहद परिक्रमा यात्रा भरतकूप होते हुए ओरन तिलहर देवी मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने चरण पखार पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। संतो द्वारा मंदिर परिसर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही 51 यजमानों से
![]() |
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते साधु-संत। |
भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक यात्रा में शामिल पंडित पुरोहितों द्वारा कराया गया। इसके उपरांत परिक्रमा यात्रा में शामिल साधु संतों का प्रसाद भंडारा कार्यक्रम नगर के प्रमुख व्यापारी एवं समाजसेवी साकेत बिहारी शिवहरे द्वारा कराया गया। मंदिर परिसर में ही रात्रि विश्राम कर सुबह 5:00 बजे यात्रा अपने दूसरे पड़ाव की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा के दूसरे पड़ाव में छिलोलर, जमरेही नाथ, लमियारी अतरौली, राजापुर, लालापुर, कालीघाटी ,गोपीपुर ,मारकुडी, टिकरिया, सरभंगा आश्रम, बिरसिंहपुर ,अमिलपुर, कोठी ,सिंहपुर ,शिवराजपुर, शारंगधर आश्रम, बृहस्पति कुंड ,कौहारी ,कलिंजर, गुढा कला, पचोखर, अतर्रा, चौसड, उतरवां ,सूरजकुंड होते हुए यात्रा का समापन 8 अप्रैल सोमवार कामदगिरि परिक्रमा करते हुए होगी। परिक्रमा के सहयोगी व्यवस्थापक कैलाश शर्मा फरीदाबाद व यात्रा में शामिल साधु संतों की चिकित्सीय देखभाल डॉ बिनीत गुप्ता दिल्ली कर रहे हैं। यात्रा में शामिल साधु संतों के स्वागत सत्कार कार्यक्रम में हरिशंकर गुप्ता, अवध राज गुप्ता, सिया बिहारी , रमाकांत त्रिपाठी, श्यामसुंदर , श्री कांत शरन, बैदेही शरन,बीरु,राम शरन,आशू शिवहरे, सुरेश,राम जी शिवहरे, मुन्ना,कुलदीप,अनिल, अनय,शुभ, कन्हैया सहित भारी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment