अतर्रा, के एस दुबे । शुक्रवार को होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने धर्मगुरुओं और अन्य जागरूक लोगों से कहा कि होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये। अराजकता फैलाने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। इसलिए किसी भी प्रकार का हुड़दंग न करें। होली पर्व व जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में होलिका दहन, होली पर्व
![]() |
बैठक को संबोधित करते थाना प्रभारी प्रमोद कुमार व मौजूद अन्य लोग |
और जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी प्रमोद कुमार ने लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा किसी भी अफवाह या विवादित स्थिति से बचने की अपील की है। बैठक में कस्बा इंचार्ज शिवकुमार सिंह, प्रेमपाल सिंह, बालमुकुंद शुक्ला, चंद्रजीत यादव, दीपक सैनी, प्रदीप कुमार, सोनू त्यागी, काशीनाथ यादव सहित महिला आरक्षी पूजा रावत, ज्योति यादव, साधना, सोनम सिंह और अन्य कांस्टेबल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment