सामाजिक सौहार्द का संदेश
बरगढ़/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । होलिका दहन से पूर्व चंद्रेश इंटर कॉलेज बरगढ़ में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों व स्थानीय नेताओं ने शिरकत की। आयोजन श्याम नारायण शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जहां सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं व सौहार्दपूर्ण समाज की स्थापना का संकल्प लिया।
![]() |
इंटर कॉलेज में होली मनाते अध्यापक |
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजपा, मनीष सिंह ने कहा कि होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक बुराइयों के दहन और प्रेम, भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर भी है। वहीं, प्रधानाचार्य विनोद त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इस पर्व के माध्यम से असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय पाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में मौजूद डॉ भूपेंद्र मणि पाण्डेय, बबलू त्रिपाठी, तुलसी दास पाण्डेय, संतोष सोनी, कमलेश द्विवेदी, आदित्य तिवारी, गिरीश पाण्डेय और अच्छे लाल कोल समेत सैकड़ों लोगों ने सफल बनाने में योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment