सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को समापन किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर को प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डा. सबीहा रहमानी डॉ. जयंती सिंह, डॉ. नीतू सिंह के द्वारा दलित बस्ती दरी मोहाल, बरी मोहाल, अहीर मोहल्ले में आयोजित किया गया था। सातवें दिन शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इसका समापन किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉक्टर सपना सिंह रहीं। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवी छात्रा यशी द्विवेदी, आकांक्षा, प्रियांशी, रुखसाना, अदिति ने मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। दुर्गा ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। अदिति, खदीजा पल्लवी, यशी, काशिफा, चेतना ने कविताओं की शानदार प्रस्तुति की। डॉक्टर जयंती सिंह ने सामान्य कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करी, डॉ. सचिन मिश्रा ने सात दिवसीय विशेष शिविर
![]() |
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती स्वयं सेवी छात्राएं। |
की आख्या को सविस्तार प्रस्तुत की। इस अवसर लगातार राष्ट्रीय सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य करने वाली स्वयंसेवी छात्रा यशी को महानायिका, काशिफा, चेतना, नौरीन तमन्ना को नायिका के रुप म़े चुना गया। समापन दिवस की पूर्व संध्या पर कैमरा फायर आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि रहे पुष्पेन्द्र सिंह डीडी चित्रकूट धाम मण्डल व विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोज सिंह प्रधानाचार्य बहुआ इंटर कालेज फतेहपुर रहे। संरक्षक के रुप में प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता उपस्थित रहीं। समापन समारोह में डाक्टर आदित्य प्रताप सिंह, डॉक्टर रामनरेशाचार्य पटेल, डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप चौरसिया उपस्थित रहे। नीतू सिंह ने आभार जताया। संचालन की जिम्मेदारी डॉ. सबीहा रहमानी और यशी द्विवेदी ने निभाई।
No comments:
Post a Comment