युवक को दिनदहाड़े उठाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

युवक को दिनदहाड़े उठाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

गिरवां इंटर कॉलेज के समीप जबरन युवक को कार में डालकर ले गए थे

रुपयों के लेन-देन को लेकर चल रहा था विवाद, शुक्रवार को अंजाम दी थी घटना

बांदा, के एस दुबे । रुपयों के लेन-देन के विवाद में तीन लोगों ने गिरवां इंटर कॉलेज से एक युवक को उठा लिया था। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने टीम बनाकर छतरपुर भेजी थी। गाड़ी में ले जाए गए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए दो कार और मोबाइल भी बरामद किया है। गौरतलब हो कि 28 फरवरी को शिवकेश पुत्र रामऔतार ने थाना गिरवां पर अपने बहनोई बबलू निवासी ग्राम देवल थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को कुछ लोगो द्वारा जबरन उटा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना गिरवां पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुये व

पुलिस गिरफ्त में तीनो अभियुक्त और बरामद दो चार पहिया वाहन।

थाना गिरवां पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये युवक को खानुपर से सकुशल बरामद कर घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन व नौ अदद मोबाइल, दो जंजीर पीली धातु व कंगन सफेद धातु का बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में लवकेश राजपूत पुत्र रामपाल साहिल रादपूत पुत्र सुरेश राजपूत, क्रिन्स राजपूत पुत्र नीरज राजपूत निवासीगण बगमऊ थाना लवकुश नगर जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में गिरवां थाना प्रभारी राधाकृष्ण तिवारी, उप निरीक्षक सतीशचंद्र, उप निरीक्षक मनोज यादव, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, शिवविलास चंदेल, कांस्टेबल आशु सिंह, सौरभ सिंह व सचिन सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages