नशे की आदत युवाओं में गंभीर समस्या का ले चुकी रूप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

नशे की आदत युवाओं में गंभीर समस्या का ले चुकी रूप

महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ नशा मुक्ति अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति अभियान समाज में नशे की बढ़ती हुई लत के खिलाफ एक सकारात्मक पहल है। यह अभियान न केवल नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराता है, बल्कि उन्हें इस लत से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित भी करता है। समाज में नशे की आदतें, खासकर युवाओं में, गंभीर समस्याओं का रूप ले चुकी हैं। नशे के कारण न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होते हैं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक जीवन भी संकट में पड़ जाता है। नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य नशे से जुड़े सभी पहलुओं पर जागरूकता फैलाना है। इसके तहत नशे के प्रभावों, इसके कारणों, और इससे बचने के उपायों पर चर्चा की जाती है। साथ ही, जो लोग नशे के आदी हो चुके हैं, उन्हें पुनर्वास और उपचार

छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाती टीम।

की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। यह अभियान न केवल सरकारी स्तर पर, बल्कि गैर सरकारी संगठनों और समाजसेवियों के माध्यम से भी चलाया जाता है। नशा मुक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में एक स्वस्थ और खुशहाल जीवनशैली को बढ़ावा देना है। नशा मुक्ति अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने नशा मुक्ति शपथ ली। साथ ही साथ इस अवसर पर छात्राओं के मध्य निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। छात्राओं को नशा मुक्ति फिल्म भी दिखाई गई। जिससे वे नशा मुक्ति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझ सकें और स्वयं नशे से दूर रहें। दूसरे को भी नशे से दूर रखने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages