राम नवमी पर धूम-धाम से मनाया गया चित्रकूट गौरव दिवसः 11 लाख दीपों से रोशन हुआ चित्रकूट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

राम नवमी पर धूम-धाम से मनाया गया चित्रकूट गौरव दिवसः 11 लाख दीपों से रोशन हुआ चित्रकूट

राम की नगरी में गूंजे भक्तिमय सुर

सीएम मोहन यादव बने मुख्ष अतिथि

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट में आज रविवार को राम नवमी के दिन एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन हुआ, जिसे चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में इस कार्यक्रम ने चित्रकूट को एक नए अध्याय की ओर अग्रसर किया, जहां गंगा आरती, दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।  सीएम डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्रीराम ने चित्रकूट में 11 साल बिताए थे, और आज हम यहां 11 लाख दीपों की रोशनी में मंदाकिनी माता की आरती कर रहे हैं। यह हमारी आस्था और समृद्धि का प्रतीक है। हम चित्रकूट के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं, ताकि यह शहर

दीप जलाते रहमत अली

आने वाले समय में और भी समृद्ध हो। इस खास मौके पर डीआरआई के महासचिव अभय महाजन ने भी दीप जलाकर 11 लाख दीपों का संकल्प पूरा किया, जिससे पूरा चित्रकूट दीपों से जगमग हो उठा। दीपों की चमक से वातावरण में एक अद्भुत माहौल बना, और चित्रकूट एक नई ऊर्जा से रोशन हो गया। राम नवमी के इस पावन पर्व
चित्रकूट हेलीपैड पर सीएम मोहन यादव

पर आयोजित चित्रकूट गौरव दिवस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और राम की असीमित महिमा में रंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस आयोजन ने चित्रकूट को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया, जहां धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ विकास की एक नई रोशनी फैल रही है।  

गौरव दिवस में सीएम का स्वागत करते अभय महाजन


चित्रकूट के उज्जवल भविष्य की ओर एक कदम  

चित्रकूट गौरव दिवस ने न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समृद्धि के लिए भी नए द्वार खोले हैं। 11 लाख दीपों से रोशन हुए चित्रकूट की छवि अब देश-दुनिया में एक नए रूप में सामने आई है, और यह आयोजन चित्रकूट के उज्जवल भविष्य का संकेत बन चुका है।

गौरव दिवस में बैठे सीएम, मंत्री प्रतिमा बागरी व बीके जैन


सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहमत अली ने जलाए 11,000 दीप

चित्रकूट में भगवान राम के प्रकटोत्सव कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने उत्साह के साथ भाग लिया, लेकिन मुस्लिम समुदाय के युवा समाजसेवी रहमत अली ने विशेष रूप से एक अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने गौरव दिवस के अवसर पर 11,000 दीप जलाकर आपसी सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। रहमत अली ने कहा कि राम नवमी पर सरकार के इस आह्वान में सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए। पिछले वर्ष भी उन्होंने 1,100 दीप जलाए थे, और इस बार भी उन्होंने अपने प्रयासों से समाज में एकता का संदेश दिया।

गौरव दिवस में बोलते सीएम मोहन यादव

झूमते हुए दिखे पद्मविभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य

रामनवमी के पर्व पर चित्रकूट के दिव्यांग विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पद्मविभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य पूरी धूमधाम से झूमते और नाचते नजर आए। हाथों में नोटों की गड्डी लेकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। यह

मंच पर झूमते जगदगुरु रामभद्राचार्य

दृश्य समाज में खुशी और उत्साह का प्रतीक बन गया, जहाँ जगदगुरु ने रामनवमी की खुशी में उत्साह से भाग लिया और दिव्यांग विद्यार्थियों को भी अपने साथ जोड़ा।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages