आग का तांडवः मऊ में गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों के अरमान हुए चकनाचूर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

आग का तांडवः मऊ में गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों के अरमान हुए चकनाचूर

मऊ जिले में फिर लगी आग

किसान की पुत्री की शादी में व्यवधान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ क्षेत्र के तिलौली ग्राम पंचायत में रविवार को एक बार फिर आग ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी। सिर्फ भदेहदू में लगी आग की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि तिलौली के मजरा चंदई में गेहूं की खड़ी फसल जलने लगी। घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई, जब गांव के विजय शंकर के खेत में लगे बिजली के पोल का फ्यूज उड़ने से निकली चिंगारी ने खेत में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास के ब्रह्म प्रकाश पांडेय के खेत तक फैल गई। ग्रामीणों ने आग को बढ़ते हुए देखा तो ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार उर्फ बबलू ने तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। ग्राम प्रधान की सूझबूझ और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गयी। हल्का लेखपाल शिव विलास सिंह ने बताया कि इस आग की चपेट में विजय शंकर का एक बीघा, ब्रह्म प्रकाश पांडेय का तीन बीघा, रामसुचित का एक बीघा, विजय पाल का एक बीघा, और उनके दो भाई संतोष कुमार और अशोक कुमार का भी एक-एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। आग में जलने वाली फसल के नुकसान का रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। मऊ थाना

भीषण आग से क्षतिग्रस्त खेत

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय व तिलौली फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना ने किसानों को गहरे सदमे में डाल दिया। खासकर किसान ब्रह्म प्रकाश पांडेय के लिए यह घटना और भी दुखदायी है, क्योंकि उनकी पौत्री की शादी इसी मई में होनी है। घटना के बाद अब पूरा गांव फसल की कतराई कर उसे जल्दी से घर पहुंचाने की जुगत में लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अगर समय रहते न रोकी जाएं, तो भविष्य में और भी बड़ा नुकसान हो सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages