टेक्नोलॉजीज में चयन कुल 157 - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 17, 2025

टेक्नोलॉजीज में चयन कुल 157

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश झांसी IET, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 67 छात्रों का डिक्सन टेक्नोलॉजीज में चयन

कुल 157 छात्रों ने कराया था पंजीकरण, टीएनपी टीम की मेहनत लाई रंग

झाँसी - इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET), बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित डिक्सन टेक्नोलॉजीज की प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 157 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 67 छात्रों का सफलतापूर्वक चयन हुआ है। इस जानकारी को टीएनपी अधिकारी इं. शशिकांत वर्मा (ECE) ने साझा किया। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। संस्थान के डीन एवं निदेशक ने भी इस उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता टीएनपी टीम के


अथक प्रयासों और विद्यार्थियों की लगन का प्रतिफल है। इस पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित टीएनपी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी उपस्थिति ने इस प्रक्रिया को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ. शशिकांत वर्मा, इं. अनुराग गुप्ता, इं. अंजलि श्रीवास्तव, डॉ. ब्रजेंद्र कश्यप, डॉ. सुरजीत रैकवार, इं. अनुराग कुमार, और इं. गौरव वर्मा। संस्थान ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वे कंपनी में अपने उत्कृष्ट कार्य से कॉलेज और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages