सीएसजेएमयू द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए चलाया गया निशुल्क टीकाकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 17, 2025

सीएसजेएमयू द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए चलाया गया निशुल्क टीकाकरण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गुरुवार को  निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बताते चलें कि विश्व विद्यालय द्वारा किशोरियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान  का प्रारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा 28 सितंबर 2024 को  किया गया था। जिसके बाद 16 नवंबर को निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था तीसरे निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.सुधीर कुमार अवस्थी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ.वंदना पाठक एवं एनएसएस यूनिट 05 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रवीन कटियार द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ.सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय आगे भी इस अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा।


डॉ.वंदना पाठक ने किशोरियों एवं उनकी माताओं को सर्वाइकल कैंसर के कारणों एवं उससे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने गांव के स्कूल की किशोरियों से सर्वाइकल कैंसर एवं टीकाकरण के संबंध में प्रश्न भी पूंछे। इस अवसर पर 61 किशोरियों को अंतिम डोज एवं 15 किशोरियों को प्रथम डोज लगाया गया। ग्राम होरा कछार, ईश्वरीगंज, टिक्कन पुरवा, बरहट बांगर, सुनौड़ा, गबरहा, खड़गपुर, बलदेव पुरवा, पिपरी, बरूआ खुर्द, राजाराम पुर, घनश्यामपुर, बाल्हीपुर एवं  उदेतपुर की किशोरियां टीकाकरण के लिए आईं। जी एस वी एम मेडिकल कालेज कानपुर की टीम द्वारा किशोरियों को टीका लगाया गया। कार्यक्रम के संयोजन में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के स्वयं सेवकों- कुलदीप, नीरज, श्वेता, कशिश, अंकित, अनुराग, हर्षित, मनीष, उत्कर्ष, भक्ति आदि ने सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की नर्स उषा,  अनुराग मिश्रा,  सुशील दिवाकर एवं  सचिन ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages