चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने को चलाए जा रहे अभियान में शिवरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी दारोगा शनि चतुर्वेदी एवं उनकी टीम ने एक आरोपी को 1 किलो 500 ग्राम नाजायज सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू सिंह उर्फ रज्जू पुत्र रामऔतार आरख निवासी ग्राम खटेहरा थाना बदौसा, बांदा के रूप में हुई है। आरोपी को गांजे के साथ एक झोले में
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
पकड़ा गया और उसके विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा कैलाश नाथ, सिपाही विवेक कुमार, दीप प्रताप व चालक विपिन कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment