अमृत काल में संविधान सम्मानः मऊ में गूंजे बाबा साहब के विचार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

अमृत काल में संविधान सम्मानः मऊ में गूंजे बाबा साहब के विचार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में आयोजित 15 दिवसीय संविधान गौरव पर्व में 16 अप्रैल को विकासखंड मऊ, चित्रकूट में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अहिरी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी से हुई, जिसे खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी के बाद बीआरसी सभागार में डॉ अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें उनके संघर्ष, संविधान निर्माण में योगदान व सामाजिक समानता के विचारों पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात, चार विद्यालयों के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें तीन टीमें संयुक्त रूप से प्रथम रहीं

संविधान गौरव पर्व में भाग लेते अधिकारी

और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी और देश के समावेशी विकास में योगदान देने का संकल्प दोहराया। रैली में भारत माता की जय और संविधान अमर रहे जैसे नारों से गांव की गलियां गूंज उठीं। रैली की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त पांडे ने की, और इस मौके पर एडीओ (पंचायत) चंद्रभूषण यादव, एडीओ (आईएसबी) रामपाल, पशु चिकित्सा अधिकारी गौतम, तथा शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages