25 अप्रैल तक भूमि का चयन करते हुए कराया जाए भूमि पूजन
बांदा, के एस दुबे । बदौसा ब्लॉक बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर मे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि 25 अप्रैल तक बदौसा ब्लॉक भूमि का चयन तहसील की सरकारी ज़मीन में करके भूमि पूजन की कार्यवाही न हुई तो 26 अप्रैल से बदौसा बन्द करके आंदोलन का आग़ाज़ किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि भूमि चयन के लिए समिति का गठन कर दिया गया है, रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी। सन्तोष कुशवाहा संयोजक एवं शिवप्रसाद उर्फ शिवा संयोजक बदौसा ब्लॉक बनाओ संघर्ष ने कहा 8 अप्रैल को उपजिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी द्वारा बुलाई गई बैठक में कोई निर्णय न होने पर संघर्ष समिति द्वारा 13 अप्रैल तक का समय दिया गया तथा बदौसा की पुरानी तहसील भवन और भूमि में संचालित व्यवसायिक संस्थाओं की जॉच करा कर बेदखली की मांग मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल में दर्ज कराया था मगर तहसीलदार अतर्रा द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किए जाने पर आज धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
![]() |
| उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति पदाधिकारी। |
ज्ञापन में 25 अप्रैल तक कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन बदौसा बन्द की चेतावनी भी दी गई है। उपजिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी ने कहा बदौसा ब्लॉक शासन से स्वीकृत है 8 तारीख की मीटिंग में किसी ने तुर्रा के लिए सहमति नहीं दिया, इस लिए ब्लॉक बदौसा में बनेगा। तहसीलदार की अध्यक्षता में भूमि चयन की समिति बना दी गई है। तीन दिन में रिपोर्ट आने के उपरांत कार्यवाही होगी। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष श्यामाचरण बाजपेई, रामजस निषाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, फिरोज खान, विनीत रावत, उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता उर्फ बिक्की, शिवा शिवहरे, मोहम्मद खुर्शीद, विनोद गांधी, नवीन जैन, महामंत्री हरिओम सोनकर, सुनील उपाध्याय, महासचिव धर्मेंद्र सिंह खटीक, अजीजुल हक उर्फ सोनी, महासचिव रज्जू वर्मा, लक्ष्मी नारायण सोनकर, संगठन मंत्री दयानन्द गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, सूचना मंत्री आशीष शिवहरे, सदस्य हरिओम बाजपेई, अजय जैन, बाबूराम सोनकर आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment