चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 17, 2025

चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं : आयुक्त

स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय व जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण भी मौजूद रहे। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में सभी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, अस्पताल परिसरों में

मौजूद अधिकारी

साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने, चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने, चिकित्सालयों में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को लागू करने, कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। मरीजों से फीडबैक प्राप्त कर उसका दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने,
बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हित पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड वितरित करने, सभी चिकित्सालयों में अग्नि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने और दिव्यांगजनों के लिए सुविधाजनक पहुंच की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मण्डल के सभी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages