अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन व राष्ट्र उदय पार्टी ने की अपील
फतेहपुर, मो. शमशाद । माता अहिल्याबाई की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक हुसैनगज विधानसभा क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र पाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामसूरत गुरु ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष अजय गड़रिया मौजूद रहे। बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजय गड़रिया ने कहा कि माता अहिल्याबाई की 300 वीं 31 मई को बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए रणनीति तैयार किया गया है। माता अहिल्याबाई इंदौर की रानी रहीं और उन्होंने पाल, गड़रिया और बघेल समाज में शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। तभी आज हमारा समाज हर क्षेत्र में आगे है। चाहे वह राजनीति में हो या फिर सरकारी नौकरी में लेकिन आज भी संगठित नही होने से अलग थलग पड़े हुए हैं इसलिए हम सभी को एक बैनर के नीचे आकर काम करना होगा। उसी के तहत अहिल्या भारत एकता मिशन का गठन किया गया।
![]() |
| जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक करते लोग। |
अहिल्याबाई की जयंती पर हम सभी समाज के लोगों को निमंत्रण देते हैं कि कार्यक्रम में आये और जयंती को धूमधाम से मनाए क्योंकि जब हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती और अन्य महापुरुषों की जयंती सभी समाज के लोगों के साथ मना सकता है तो फिर माता अहिल्याबाई के जयंती में भी एक साथ आकर कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि जो लोग जातिवाद मानते होंगे वह कार्यक्रम नही आयेगा और जो लोग जातिवाद से दूर होंगे वह जयंती के अवसर पर जरूर आने का काम करेंगे। राष्ट्र उदय पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर पाल ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता माता अहिल्याबाई के जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए गांव गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण देने का काम अभी शुरू कर दिया है। बैठक में गुलाब पाल जिला सचिव, राष्ट्र उदय पार्टी के राजा भइया, भरत बघेल, श्यामू पाल, सचिन पाल, रिंकू पाल, युवराज पाल, शिवम पाल, सुनील पाल, कुंवर बहादुर, अंकुश पाल, विनोद पाल, रामशंकर पाल सहित तमाम संगठन के लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment