भागवत कथा के समापन पर हुआ भण्डारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 20, 2025

भागवत कथा के समापन पर हुआ भण्डारा

कन्याओं को कराया भोज, भण्डारे में उमड़े लोग

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के देवीगंज में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक कमलेश चंद्र गुप्ता व मालती गुप्ता के नेतृत्व में कन्या पूजन किया गया। इसके बाद कन्याओं को भोज कराया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

कन्याओं को भोज कराते आयोजक।

बताते चलें कि 13 से 19 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा को सुना और उसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शरद, साक्षी, महेंद्र गुप्ता, गुंजन, अजय अग्रहरि, हर्षिता अग्रहरि, संतोष मौर्य, संदीप, विनीत, प्रभात गुप्ता, मुन्ना सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरित किया और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages