पिकअप में लदी शराब की बोतलें
ड्राइवर गंभीर घायल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नेशनल हाइवे 35 पर लालता रोड के पास एक जबरदस्त सड़क हादसा सामने आया, जब टाटा सफारी और छोटा हाथी आपस में भिड़ गए। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि टाटा सफारी के ड्राइवर की हालत गंभीर हो गई और उसे सिर में चोटें आईं। हादसे में पिकअप गाड़ी में लदी थी ठंडी बियर और अंग्रेजी शराब की बोतलें, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गईं। घटना के तुरंत बाद क्षेत्रीय क्राइमस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह भारी
![]() |
| जोरदार भिडंत के बाद सडक पर बिखरी ठंडी बियर व अग्रेजी शराब |
पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब टाटा सफारी तेज रफ्तार में जा रही थी और अचानक छोटा हाथी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, और टाटा सफारी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शराब की बोतलें और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारण आसपास के यातायात में भी बाधा आई, जिसे पुलिस ने जल्दी ही सुलझाया।


No comments:
Post a Comment