आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश
हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले कें पटेल तिराहा से शहीद पार्क तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह कैंडल मार्च जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाला गया। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक अपनी जान गंवा बैठे थे, जिसकी कांग्रेस जनों ने कड़ी निंदा की। जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट ने इस घटना के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस नृशंस हमले में जान
![]() |
| कैंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेंसी |
गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। आगे कहा कि सरकार को केवल भाषणबाजी से काम नहीं चलेगा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए इस आतंकी हमले की खबर बेहद शर्मनाक है, और ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। कैंडल मार्च के माध्यम से सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता और शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य रंजन बराती, अनिल गुप्ता, विजय मणि त्रिपाठी, गज्जू प्रसाद फौजी, शिव गुलाम वर्मा, सविता पाल समेत अन्य शामिल थे।


No comments:
Post a Comment