नगर पालिका की विशेष बजट बैठक में 54.32 करोड़ का बजट पारित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

नगर पालिका की विशेष बजट बैठक में 54.32 करोड़ का बजट पारित

विकास योजनाओं पर रहा जोर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम नगर पालिका परिषद की विशेष बजट बैठक मंगलवार को पालिका कार्यालय में हुई। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने की, जबकि अधिशाषी अधिकारी लाल जी बैठक सचिव के रूप में रहे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पालिका परिषद का 54.32 करोड़ रुपये का अनुमानित आय बजट एवं 52.96 करोड़ रुपये के व्यय बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की मूल आय 38.09 करोड़ रुपये एवं व्यय 35.59 करोड़ रुपये को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में नगर के विकास एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसमें तीन अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। बैठक में पालिका के अधिकांश सभासदों ने भाग लिया और सभी ने शहर की मूलभूत आवश्यकताओं एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपने सुझाव रखे। विशेष बजट बैठक में मौजूद प्रमुख

नगर पालिका की विशेष बजट बैठक में बैठे अधिकारीगण

सभासदों में सुखदेवी, रानी, नीतू सिंह, पवन कुमार, संदीप, राजकमल वर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, सुनीता देवी, नीलम, हेमलता, ओंकार कुमार, पूजा, मोहम्मद लतीफ, बल्लूराम, कान्हा केशरवानी, शकुंतला गुप्ता, अनुज निगम, शंकर यादव, शैलेन्द्र सोनी, शुभम केशरवानी, सुखरनिया देवी व विनीत पयासी शामिल रहे। वहीं पालिका के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी में अवर अभियंता शुभम तिवारी, राजस्व निरीक्षक राहुल पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, वरिष्ठ सहायक कर्मोत्तम सिंह, राजस्व लिपिक प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लेखा लिपिक सुभाष गुप्ता, निर्माण लिपिक ज्ञानचंद्र गुप्ता, सफाई लिपिक राजेन्द्रराम व प्रकाश निरीक्षक अशरफ खां सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages