बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को दिए निर्देश
विकास खंड में संचालित विभिन्न योजनाओं संबंधी की समीक्षा
बांदा, के एस दुबे । विकास खण्डों में संचालित विभिन्न योजनाओं और जिला पोषण समिति व शिक्षा अनुश्रवन समिति की बैठक में डीएम जे. रीभा ने सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सुपरवाइजरों की कार्य प्रगति ठीक नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करते हुए पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी से सभी आवश्यक फीडिंग समय से पूर्ण कराएं, ऐसा न होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं पुताई का कार्य प्रधानों के सहयोग से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को आंगनवाड़ी के बचे केंद्रों में विद्युतीकरण कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा के तहत 8 अप्रैल से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच व सैम बच्चों की पहचान किए जाने तथा बच्चों का टीकाकरण आदि के कार्यों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के साथ जागरूक करने के निर्देश दिए।
![]() |
कलेक्ट्रेट में बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को विद्यालयों में टाइल लगाने का कार्य व दिव्यांग शौचालय के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने समेत चारदीवारी विहीन विद्यालयों में चार दिवारी का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए l उन्होंने संबंधित विभागों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विद्यालयों का समय से निरीक्षण करें तथा निरीक्षण के समय विद्यालय में पेयजल की उपलब्धता एवं छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के साथ विद्यालय में छात्र को नियमित रूप से निर्धारित ड्रेस में आने तथा सभी बच्चों की उपस्थित समय से ली जाएl उन्होंने कक्षा 4 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को शीघ्र पुस्तकों का वितरण कराया जाने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे का कार्य तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने एनआरएलएम के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को सीसीएल बैंकों से कराए जाने हेतु प्रत्येक सप्ताह बीएमएम के कार्य की समीक्षा करते हुए समूहों को स्वीकृत किए जाने और नए समूह का गठन कराये जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित किए जाने तथा मनरेगा के अंतर्गत तालाब खुदाई, मेडबंदी एवं अन्य कार्यों को शीघ्र कराए जाने के लिए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने हीट वेव के दृष्टिगत निर्माण कार्यों को अभी से ही शीघ्र शुरू करते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाने के निर्देश दिए l उन्होंने फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए l उन्होंने निर्देशित किया कि जिन पंचायत सहायकों के द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है, उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment