परीक्षा फल वितरित कर छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 4, 2025

परीक्षा फल वितरित कर छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

उच्च प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा फल वितरण का हुआ आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट चौकीपुरवा में चन्द्रमोहन साहू इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम के दौरान परीक्षा फल का वितरण छात्र-छात्राओं को किया। ए-ग्रेड से सपुल मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान बरदानी प्रजापति व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम सिंह की  भी मौजूद रहे। कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल वितरण हुआ। ए-ग्रेड से सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत किया।विद्यालय परिवार की ओर से कक्षा आठ के बच्चों को विदाई देकर बच्चों के

परीक्षाफल के साथ मौजूद छात्र-छात्राएं और शिक्षक

उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुरातन छात्र रामदेव निषाद उपजिला अधिकारी उन्नाव के द्वारा कक्षा 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कु. रुचि देवी व कुंवर बहादुर को अग्रिम कक्षा में प्रवेश लेते ही एक-एक साईकिल देने की घोषणा की। उपजिलाधिकारी उन्नाव के द्वारा शिक्षा उन्नयन के लिए पहले भी सहयोग करते रहे हैं। इस दौरान ब्रजेश कुमार, अंजली यादव, मिथलेश, रमेशचन्द्र सेन, उदयभान सिंह, दीपा वर्मा, श्यामा देवी, विजय प्रताप सिंह, अनुराग कुमार सिंह समेत अभिभावक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages