आग लगने से जली किसानों की फसलें, मदद की गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

आग लगने से जली किसानों की फसलें, मदद की गुहार

सूचना देने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची दमकल

बांदा, के एस दुबे । जसपुरा ब्लॉक के नरजिता गांव में मंगलवार को दोपहर एक दर्दनाक हादसे में किसानों की कड़ी मेहनत राख हो गई। खेत में रखी कटी हुई गेहूं की फसल अचानक आग की चपेट में आ गई। आग लगने की वजह खेत के ऊपर से गुज़र रहे बिजली के तारों में हुआ सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। चिंगारी गिरते ही सूखी फसल धू-धू कर जलने लगी।रामराज कुशवाहा और रामसेवक कुशवाहा की खेत में रखी पूरी फसल पल भर में जलकर राख हो गई। जब ग्रामीणों ने खेत से उठता धुआं देखा तो शोर मचाया और दौड़ पड़े। पास के ट्यूबवेल को चालू कर गांव वालों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस पहुंची, फायर ब्रिगेड नहीं ग्राम प्रधान शिवदर्शन प्रजापति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद घंटों इंतज़ार के बाद भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा।

फसल जलने के बाद मौके पर खड़े किसान और पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि जब फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "हमें आने में एक घंटा लगेगा, तब तक आप लोग आग बुझाइए।" ग्रामीणों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सबकुछ स्वाहा हो चुका था।स्थानीयों में आक्रोश, फायर स्टेशन की मांग तेज,गांव के मुलायम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के तारों की खराब स्थिति के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं सिकहुला गांव के समाजसेवी अजुरहुद्दीन ने बताया कि जसपुरा में फायर स्टेशन के लिए ज़मीन पहले से आरक्षित है, लेकिन विभाग की लापरवाही से अब तक निर्माण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जसपुरा में जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड सेंटर की स्थापना की जाए, ताकि ऐसे हादसों से किसानों को बचाया जा सके। साथ ही बिजली विभाग से भी तारों की स्थिति सुधारने की मांग की गई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages