डीआईओएस गठित नहीं कर रहे जिला शुल्क नियामत समिति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

डीआईओएस गठित नहीं कर रहे जिला शुल्क नियामत समिति

युवा विकास समिति व व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा विकास समिति एवं व्यापार मंडल कंछल गुट ने जिलाधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन देकर जिला विद्यालय निरीक्षक पर आरोप लगाया कि जनवरी माह से संगठनों द्वारा डीआईओएस से बार-बार जिला शुल्क नियामक समिति के गठन करने का अनुरोध किया जा रहा है लेकिन निजी विद्यालयों की उनसे साठ-गांठ की वजह से अभी तक समिति का गठन नहीं किया गया। जिसकी वजह से निजी विद्यालय मनमानी कर अभिवावकों का खूब आर्थिक शोषण कर रहे हैं। सीबीएसई के जारी निर्देशों का भी कड़ाई से पालन विद्यालयों में नहीं कराया जा रहा है। निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों को अनिवार्य किया जाए। इस मांग को लेकर अभिभावकों ने प्रबंधकों व प्रकाशकों पर सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में एक वर्ग शोषण का शिकार हो रहा है। जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर समस्या का हल निकालने की मांग की गई। जनपद के अभिभावक

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते युवा विकास समिति व व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

भी इस मुनाफाखोर गठबंधन से काफी पीड़ित हैं। एनसीईआरटी की पुस्तकें सस्ती और शासन के मानकों के अनुरूप हैं। वहीं निजी प्रकाशकों की पुस्तकों का बाजार मूल्य काफी ज्यादा है। ऐसे में अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि अपने चहेते निजी प्रकाशकों की पुस्तकों को अपने स्कूलों में लागू कराकर प्रकाशकों से सांठ-गांठ कर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ऐसे मुनाफाखोर तंत्र का युवा विकास समिति पुरजोर विरोध करती है और अभिभावक हित में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू कराने की मांग करती है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने कहा कि अभिभावकों द्वारा बताया जा रहा है कि निजी प्रकाशकों की पुस्तकें एनसीईआरटी की पुस्तकों की अपेक्षा चार से पांच गुना अधिक महंगी हैं। इसके कारण अभिभावकों का शोषण हो रहा है। साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा दुकानदारों से लाखों लाख रुपए नगद कमीशन लेकर एक दुकान निर्धारित कर दी जाती हैं। जहां पर दुकानदार द्वारा अभिवावकों का खूब आर्थिक शोषण किया जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप करके जनहित में एनसीईआरटी की पुस्तकों से बच्चों को शिक्षा देने का निर्देश जारी किए जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्र, नारायण गुप्ता, जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, सर्वेश यादव, सुनील कुमार गुप्त, प्रमोद गुप्ता, दीपक साहू, अमिताभ शुक्ल, अनुपम शुक्ल, संजय दत्त द्विवेदी, विकास श्रीवास्तव, अवधेश शुक्ला, आफताब खान, गुड्डू मिश्रा, दीपचंद, भूपेंद्र सिंह यादव, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages