आयोग के सदस्य ने गौशालाओं का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

आयोग के सदस्य ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

गोवंशो के भरण पोषण व स्वच्छ पेयजल के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जनपद भ्रमण के दौरान रामपुर थरियांव, तारापुर एवं संवत गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों को संरक्षित गोवंशो के भरण पोषण एवं स्वच्छ पेयजल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौशाला का निरीक्षण करते आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय।

निरीक्षण के उपरांत स्थानीय सर्किट हाउस में खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जनपद की गौशालाओं  से संबंधित बिंदुओ की विस्तार से समीक्षा किया। उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संरक्षित गोवंशो से प्राप्त गोबर द्वारा गोबर गैस बनाने एवं गोमूत्र से गोनाइल आदि बनाने कार्य किया जाये। सम्बंधित को अवयश्क दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, संबधित पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages