मिला बुन्देलखण्ड गौरव सम्मान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कला व साहित्य की भूमि चित्रकूट ने एक बार फिर अपने युवा कवि के माध्यम से पूरे बुन्देलखण्ड की साहित्यिक चेतना को गर्व से आलोकित किया है। युवा कवि दिनेश दीक्षित संघर्षी को उत्तरप्रदेश साहित्य सभा के चित्रकूट जिला संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें बुन्देलखण्ड गौरव सम्मान से भी अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें बाँदा में आयोजित उत्तरप्रदेश साहित्य सभा एवं कलार्पण (भारत) के मंडलीय अधिवेशन में दिया गया। दिनेश दीक्षित संघर्षी का सम्मान बैज अलंकरण, अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र
![]() |
| दिनेश दीक्षित को बुन्देलखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए |
से किया गया। मंडलीय अधिवेशन के मौके पर युवा कवि संघर्षी के ओजस्वी एवं संवेदनशील काव्यपाठ ने सबका मन मोह लिया। नासा वैज्ञानिक डॉ अशोक प्रजापति, सरसंघचालक संजय पाठक, परिवहन अधिकारी शंकर सिंह, एएसपी बाँदा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं वरिष्ठ साहित्यकार अर्जुन सिंह चाँद सहित कई विशिष्ट जनों ने उनकी प्रतिभा की सराहना की।


No comments:
Post a Comment