मेडिकल जांच में पुलिस पर शराब पीने की पुष्टि
पुलिस मुर्दाबाद के नारों के बीच पुलिस से तीखी झडप
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस व आमजन के बीच विश्वास को हिला देने वाली एक घटना ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया। भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी के बेटे आदित्य त्रिपाठी (19) के साथ कथित रूप से पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि चौराहे पर रोकने के बाद पुलिस ने चेकिंग के नाम पर न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि विरोध
![]() |
| कार्यकर्ता के साथ पुलिस से बात करते पूर्व विधायक |
करने पर आदित्य को थाने ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उसका बायां हाथ टूट गया। घटना के बाद आदित्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल जांच में उसकी चोट की पुष्टि हुई। इस पूरे घटनाक्रम की खबर मिलते ही पूर्व विधायक आनंद शुक्ला लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ता समेत मऊ थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस मुर्दाबाद के नारों के बीच कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़पें भी हुईं। वहीं एसपी ने वीडियो जारी करके कहा कि एक सिपाही को थप्पड़ मारा गया, जिसकी पुष्टि थाने में लगे
![]() |
| अस्पताल में तैनात भारी पुलिस बल |
सीसीटीवी फुटेज से होने का दावा किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी देर रात मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। इसके बाद आरोपित दारोगा हरिशंकर व सिपाही प्रवीण को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परीक्षण रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी में शराब के नशे में थे।



No comments:
Post a Comment