चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कल्याण भारती इंटर कॉलेज, कालूपुर पाही ने इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है, जहां कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में भैरव प्रसाद ने जबकि इंटरमीडिएट में पूनम यादव ने कॉलेज टॉप किया। कॉलेज के प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद राजपूत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एक समारोह में प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने छात्रों को कड़ी मेहनत और लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। हाईस्कूल में भैरव प्रसाद, श्रवण
![]() |
| मेधावियों के साथ विद्यालय के शिक्षक |
कुमार, और सूरज को सर्वोच्च अंक मिले, जबकि इंटर में पूनम यादव ने कालेज टॉप किया। दूसरा स्थान काजल प्रजापति और तीसरा स्थान अंकित विश्वकर्मा को मिला। इन सभी मेधावी छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्या सहित शिक्षकों ने सम्मानित किया। मेधावी छात्रों में काजल प्रजापति ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, वहीं अंकित और पूनम ने शिक्षिका बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।


No comments:
Post a Comment