हज पर जाने वाले यात्रियों का किया गया टीकाकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

हज पर जाने वाले यात्रियों का किया गया टीकाकरण

तिंदवारा स्थित पैरा मेडिकल कॉलेज में हुआ टीकाकरण का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के निर्देशन में हज यात्रा 2025 के लिए चयनित बांदा व चित्रकूट के आजमीने हज का मुख्य टीकाकरण पैरामेडिकल कॉलेज, तिंदवारा में आयोजित हुआ। मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ़ खांन ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया व उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति शासन, लखनऊ के निर्देशन में टीकाकरण कार्यक्रम को नामित टीम के द्वारा वैक्सीन/टीके लगाए गए। टीकाकरण कार्यक्रम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के समन्वय से आयोजित हुआ। बांदा व चित्रकूट के सभी आजमीन ए हज को क़्वाड्रीवैलेंट

टीकाकरण में मौजूद लोग

मैनिगोकॉल मोनिनजाइटिस वैक्सीन लगाई जाएगी, सीजन इनफ्लुएंजा ओरल पोलियो की दवा पिलाई गयी, टीकाकरण के लिए पैरामेडिकल कॉलेज, तिंदवारा को केंद्र बनाया गया, इस केंद्र पर हाजियों का टीकाकरण कराया गया व हज यात्रियों को हज समिति ऑफ़ इंडिया की स्वास्थ्य कार्ड की बुकलेट दी गई। कार्यक्रम में जामिया अरबिया, रब्बानियां और जामिया अरबिया हथोरा के उलमा ए इकराम मौजूद रहे। दोनों मसलक के उलमाओं ने हज की बारीकियां तफ़सीर से बयां की, बांदा से 44 में से 3 और चित्रकूट जनपद में 4 में से 1 हज यात्री अनुपस्थित रहें, कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजेंद्र सिंह, शहर काजी अकील मियां, मुफ्ती शकील, मौलाना
हज यात्री को टीका लगाते नामित टीम के सदस्य।

अनस, मौलाना मशर्रत, मुमताज अली, राशिद मियां, चेयरमैन पैरामेडिकल कॉलेज मक़बूल अली खान, हाजी फसीउल्ला खान, हाजी सईद अहमद, हाजी मोहम्मद शाकिर, हाजी अजीज़ उस समद, बाबा फरीद, अयूब अली, वहीद नेता, प्रबंधक फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज अरशद बिलाल, सैयद साजिद अली, नसीम बेगम, राबिया बेगम, जरीना खातून, शहाना, तारीक, डाॅ. मसजूद, डाॅ. फैज़ नियाज़ी, सैयद खुर्शीद अनवर, मूसाब अहमद, मलिक खान, अरशद , इरशाद जुगनू भाई, आरिफ़ निजामी, राशिद आतिशबाज, हमीद आतिशबाज सहित शहर के मोअज्जिज शख्स मौजूद रहे। यह जानकारी मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ खान ने दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages