मंडलीय विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की आयुक्त ने की समीक्षा
बिना ब्याज पांच लाक तक का ऋण दिलाने क कार्य में लाएं तेजी
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों को तेज गति व समय से पूर्ण करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट जनपद में कार्य को तेज गति के साथ जून तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत समूहों को क्रेडिट बैंकिग लिंकेज किये जाने और सीसीएल ऋण दिलाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत युवा उद्यमियों को पांच लाख रूपये की धनराशि का ऋण बिना ब्याज व मार्जन
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिकारी |
मनी के साथ दिये जाने के लिए लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश समस्त जिला उद्योग प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के लिए तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारियों नगर पालिका व नगर पंचायत के माध्यम से शीघ्र फैमिली आईडी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण करने तथा वरासत के प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के साथ भूमि पैमाइश तथा भूमि विवाद के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। विकास कार्यों में जनपद हमीरपुर की रैकिंग बेहतर पाई गई, उन्होंने इस प्रकार अन्य जनपदों की भी रैकिंग लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बच्चों के टीकाकरण के कार्य में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा को जनपद महोबा में तथा आकांक्षी विकास खण्डों कबरई, कमासिन और बिसण्डा में टीकाकरण बच्चों में शतप्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में जनपद चित्रकूट में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण, मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन वितरण किये जाने तथा अन्य आवश्यक मरीजों की जांचो को समय से
![]() |
| संबोधित करते आयुक्त अजीत कुमार। |
पूर्ण कराते हुए बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण एवं रोड निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट में सड़क निर्माण कार्य में मैन पाॅवर को बढाकर तेजी लाये जाने तथा नई सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए आवास दिलाये जाने तथा दिव्यांगजनों को आवश्यक रूप से चिन्हित करते हुए सुविधाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने मण्डलीय शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु अध्यापकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment