चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना मऊ पुलिस ने हत्या के इरादे से हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 मार्च 2025 की है, जब श्रीमती प्रेमा देवी ने थाना मऊ में सूचना दी कि उनके ससुर सूरजभान और सास यशोदिया पर विजय पुत्र गुलाबचन्द्र ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर में चोट आई, जिससे वे बेहोश हो गए। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी विजय के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
किया था। आज, 4 अप्रैल को थाना मऊ पुलिस ने अपराधी विजय को धवाड़ा चौराहा के पास गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को रोड किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी के साथ जाकर झाड़ियों से कुल्हाड़ी बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त विजय गुलाबचन्द्र, ग्राम चकौर थाना मऊ का निवासी है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद करने के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा अनूप कुमार शुक्ला, हरीशंकर राम व सिपाही प्रवीण पाण्डेय शामिल थे।
No comments:
Post a Comment