सीता स्वयंवर लीला का हुआ मंचन, दर्शक भावविभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 27, 2025

सीता स्वयंवर लीला का हुआ मंचन, दर्शक भावविभोर

रविवार को आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

तिंदवारी, के एस दुबे । क्षेत्र के ग्राम गोधनी में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। इसके साथ ही रविवार को भंडारे का आयोजन हुआ, इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम गोधनी के मौनीबाबा आश्रम में आयोजित 9 दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के अंतिम दिन सीता स्वयंवर की लीला का जीवंत मंचन किया गया। रविवार को भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रद्धालु ने रात्रि में सीता स्वयंवर की लीला अवलोकन पूर्ण रसास्वादन किया। श्री राम के साथ ही कई राक्षस राज और प्रतापी राजा सीता स्वयंवर में भाग लेने आये थे। राजा जनक सीता स्वयंवर के लिए भगवान शिव का धनुष दरबार

 श्रीराम लीला का मंचन करते हुए कलाकार।

में प्रस्तुत करते हुए बताते हैं कि मेरा मनोरथ है कि जो भी शूरवीर आज इस दरबार में यह धनुष तोड़ेगा, वो ही मिथिला की राजकुमारी सीता का वर होगा। भगवान श्रीराम धनुष को तोड़कर माता सीता से विवाह करते हैं। इस दौरान अजय प्रताप सिंह ,रमेश चंद साहू, शत्रुघन द्विवेदी, दीपू सोनी,अवधेश सिंह,शिवप्रकाश संजय सिंह, भानु कुमार,शशिकांत शुक्ल, शिवम द्विवेदी, गोविंद तिवारी, ऋतिक द्विवेदी, गंगाबाबू द्विवेदी, आनंद स्वरूप द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages