चचेरे भाई ने अधेड़ को तमंचा सटाकर सीने में मारी गोली, मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 27, 2025

चचेरे भाई ने अधेड़ को तमंचा सटाकर सीने में मारी गोली, मौत

बबेरू कस्बे के अयोध्यापुरी में हुई घटना, एसपी मौके पर पहुंचे

बांदा, के एस दुबे । मामूली बात से नाराज युवक ने दिन दहाड़े अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कस्बे के औगासी रोड अयोध्या पुरी निवासी 56 वर्षीय रज्जन मालिक पुत्र स्व रामआसारे रविवार की सुबह करीब दस बजे अपने पड़ोसी राजू पुत्र सुखुवा को

परिजनों से पूछतांछ करते एसपी पलाश बंसल।

समझाने गया था। समझाने के दौरान दोनो में बहस हो गई। इससे नाराज राजू ने दिन दहाडे तमंचा से गोली मार दिया। गोली उसके सीने में लगी। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। राजू घटना स्थल पर ही तमंचा फेक खुद कोतवाली पहुंच कर अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसपी पलास बसंल एएसपी शिवराज
घटनास्थल पर मृतक के घर के बाहर लगी भीड़।

सीओ बबेरू सौरभ सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तमंचा को कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई मुन्ना लाल ने बताया कि मृतक कानपुर में रहता था। वह दो दिन पहले ही गांव आया था। उसकी किसी से कोई रंजिस नही थी। पड़ोसी राजू नशे में आए दिन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता था। रज्जन उसे समझाने गया था।
मृतक रज्जन।

तभी उसने गोली मार दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी रामादेवी के अलावा एक बेटा दो बेटी छोड़ गया है। एसपी पलास बसंल का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages